दिल्ली दौरे से लौटते ही आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, बारिश से उपजे हालातों की ली जानकारी

Share

Uttarakhand rain Red alert: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम हिस्सों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने सीएम धामी खुद देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। दरअसल, सीएम धामी दिल्ली से देहरादून पहुंचे के बाद अचानक आपदा कंट्रोल पहुंच गए। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के तमाम हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के चलते सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं।

वहीं, आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के बाद सीएम धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर आपदा की स्थिति है। जगह जगह पर बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी भी मानसून सक्रिय है और आगे रेड अलर्ट है। इसको देखते हुए तमाम जिलों के जिलाधिकारियों से बात की है। साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में जहां भी आपदा आई है, वहां पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने कमान संभाली है। इसके अलावा जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए सरकार एक योजना लाने जा रही है। इस योजना के तहत आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा।