रुद्रपुर युवा सिख सम्मेलन में सीएम धामी ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। CM Dhami in Rudrapur Youth Sikh Conference सीएम धामी ने कहा डबल इंजन सरकार सिख समुदायों की समस्याओं के लिए हमेशा खड़ी है। इस दौरान सीएम धामी ने इशारों ही इशारों में विपक्ष पर भी हमला बोला। इंडिया गठबंधन को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने सभी चुनावों में बहुत सारे वादे किए। लेकिन किसी को भी पूरा नहीं किया। क्योंकि उनमें ऐसा करने का इरादा नहीं है। सीएम धामी ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का मुद्दा बहुत पहले उठाया गया था। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में इसे पूरा किया गया। सीएम धामी ने कहा चुनाव आते ही विपक्ष सिख समुदाय को बरगलाने का काम करेगा, लेकिन उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है। सीएम ने अपने संबोधन में समान नागरिक संहिता को जल्द लागू करने का जिक्र किया।
सीएम धामी ने कहा आज सत्ता को पाने के लिए विपक्ष के कई दल एकजुट हो कर गठबंधन कर रहे हैं। ये गठबंधन देश को बचाने के लिए नहीं किया जा रहा है, बल्कि अपना अस्तित्व बचाने और अपना परिवार बचाने के लिए किया जा रहा है। जैसे ही चुनाव आते हैं तो ये लोग रंग बदलने और जनता को बरगलाने का काम करेंगे, लेकिन आप सभी को इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम आए हैं। इसमें बेमेल गठबंधन को जनता ने नकार दिया है। तीन राज्यों का विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल था। इस सेमीफाइनल में जिस तरह से जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर जिताया है। उससे साफ है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व चाहती है।