देहरादून बवाल पर बोले CM धामी, उपद्रव पैदा करने की सोची समझी साजिश

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सोमवार देर रात हुए प्रकरण को लेकर प्रतिक्रिया जारी की है। सीएम धामी ने कहा है कि ये हमारे त्यौहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच अशांति और उपद्रव पैदा करने की सोची समझी साजिश है। CM Dhami On Dehradun Disturbance सीएम धामी ने उपद्रव पैदा करने वालों पर दंगा विरोधी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होनी की चेतावनी भी दी। वहीं, गृह विभाग ने भी मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। उपद्रव की किसी भी प्रकार की घटना पर त्वरित कार्रवाई के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को किसी से लगाव है तो उसके नाम की तख्ती उठाकर घूमने का अधिकार उन्हें किसने दिया है। यदि, आप किसी का सम्मान करते हैं तो वह तभी तक है जब वह आचरण में नजर आए। यह उन्माद, दंगे या धार्मिक कट्टरपंथ के रूप में नजर नहीं आनी चाहिए।

उत्तराखंड गंगा, यमुना, चारधाम, महासू देवता, धारी देवी, पूर्णागिरि, जागेश्वर धाम की धरती है। यहां अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में इस तरह प्रयास करने वाले अराजक तत्वों पर कानून ने सख्त कार्रवाई की है। प्रदेश सरकार ने दंगारोधी कानून बनाया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दंगा कर जो भी व्यक्ति सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, नुकसान की भरपाई उसी व्यक्ति से की जाएगी। बता दें कि सोमवार देर रात देहरादून के पटेलनगर इलाके में सोशल मीडिया की एक पोस्ट के बाद जमकर बवाल हुआ। जिसके बाद धर्म विशेष के लोगों ने सड़क पर उतरकर जाम किया और हंगामा किया। बवाल बढ़ते देख पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और बल प्रयोग भी करना पड़ा।