उत्तरकाशी टनल हादसा: CM धामी ने फंसे हुए मजदूरों से की बात, PM मोदी ने लिया फीडबैक

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तरकाशी पहुंचे। दोनों ही सुरंग के भीतर जायजा लिया।

Share

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है। Uttarkashi Tunnel collapse Rescue आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन है। पहले कहा जा रहा था कि सुबह 8 बजे तक सभी मजदूर टनल से बाहर आ जाएंगे लेकिन ऑगर मशीन में खराबी के चलते ऐसा नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तरकाशी पहुंचे। दोनों ही सुरंग के भीतर जायजा लेकर बाहर लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं आ रही हैं लेकिन हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सभी श्रमिक बाहर आ जाएं। बचाव के बाद की तैयारियां कर ली गई हैं। एम्बुलेंस और अस्पताल उनके चेकअप और इलाज के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी हर दिन बचाव अभियान पर अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आज भी अपडेट लिया है। सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन के समन्वय से युद्ध स्तर पर संचालित राहत एवं बचाव कार्यों में हो रही प्रगति से पीएम मोदी को अवगत कराया। बता दे, ऑगर मशीन से 800 मिलीमीटर व्यास वाले पाइप डालने का रेस्क्यू कार्य टनल के मलबे वाले हिस्से के पास पहुंच गया है। बुधवार देर शाम तक करीब 48 मीटर मलबे वाले हिस्से तक 800 मिलीमीटर व्यास वाले आठ पाइप डाले जा चुके हैं। आखिरी पाइप डाले जाने के दौरान दिक्कत आने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो सकता है।