हरिद्वार दौरे पर CM धामी ने कबड्डी में आजमाया हाथ, फिट इंडिया मूवमेंट को दिया बढ़ावा

मुख्यमंत्री धामी ने आज हरिद्वार दौरे पर कबड्डी आल युवा स्टार्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के साथ दो-दो हाथ किए।

Share

मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री धामी का अलग ही अंदाज सामने आया। सीएम धामी अपने गुरु स्वामी राज राजेश्वरानंद से मिलने उनके आश्रम गए। CM Dhami Played Kabaddi नवरात्र में सीएम धामी ने अपने गुरु स्वामी राज राजेश्वरानंद का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम धामी उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से आयोजित कबड्डी आल युवा स्टार्स चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री धामी ने भी खिलाड़ियों के साथ दो-दो हाथ किए। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तराखंड ‘देवभूमि’ के साथ-साथ ‘खेल भूमि’ के रूप में भी अपनी नई पहचान बना रहा है। हाल ही में प्रदेश में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।