उत्तराखंड में अप्रैल के महीने की शुरुआत से ही पारा चढ़ता नजर आ रहा है, हालांकि राज्य के पहाड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को जरूर मिली लेकिन मैदानी जिले गर्मी से तपने शुरू हो गए हैं। Uttarakhand Weather Today ऊधम सिंह नगर के पंतनगर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। आने वाले दिनों में मैदानी जिलों का पारा और ज्यादा बढ़ेगा, जो लोगों के लिए मुश्किल पैदा करेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं और पारे में और इजाफा हो सकता है। आगामी आठ अप्रैल से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव का सीधा असर तापमान पर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि आने वाले तीन दिनों में प्रदेशभर में गर्म हवाएं परेशान करेंगी। देश के अधिकांश राज्यों में अत्यधिक गर्मी पड़ने के साथ ही उत्तराखंड में भी इस साल सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तमाम विभागों के लिए अलग-अलग एडवाइजरी तैयार कर रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाली 8 या 9 अप्रैल को हीटवेव से बचाव संबंधित एडवाइजरी जारी हो जाएगी।