Ram Mandir Darshan: CM धामी पूरी कैबिनेट के साथ करेंगे रामलला के दर्शन, तारीख हुई तय

बुधवार को सीएम धामी ने निर्णय लिया कि दो फरवरी को मुख्यमंत्री धामी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या जायेगे।

Share

अयोध्या स्थित नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब उनके दर्शन की होड़ लगी है। Dhami cabinet will visit Ramlala इस बीच बुधवार को सीएम धामी ने निर्णय लिया कि दो फरवरी को मुख्यमंत्री धामी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या जायेगे। बता दें कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या दर्शन कर चुके हैं। ऐसे में बाकि सदस्यों को अब अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। सीएम धामी ने पहले ही कैबिनेट के साथियों के साथ प्रभु श्री राम के दर्शन करने की बात कर चुके हैं। जिसको लेकर अब निर्णय ले लिया गया है। दो फरवरी को धामी कैबिनेट अयोध्या जाएगी।

सीएम धामी कहा कि सभी श्री राम मूर्ति के दर्शन के लिए एक साथ जाएंगे। इसके बाद से मंत्रिमंडल के सदस्यों में उत्साह देखने को मिल रहा है। धामी कैबिनेट में गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा सदस्य हैं। जो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ अयोध्या जाएंगे। सीएम ने कहा कि प्रभु श्रीराम के न्याय, नैतिकता, सत्यनिष्ठा, साहस, शालीनता और करुणा के भाव को अपने जीवन में लाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। कहा, संतों की तपस्या, कारसेवकों के बलिदान, करोड़ों सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप अयोध्या में रामलला भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं।