CM योगी आदित्‍यनाथ के फौजी भाई शैलेंद्र बिष्‍ट का हुआ प्रमोशन, सेना में बने सूबेदार मेजर

Share

UP CM Yogi soldier brother: आमतौर पर राजनीति में बड़े मुकाम हासिल कर चुके लोगों के बच्चे या फिर रिश्तेदार अक्सर राजनीति में या फिर किसी विभाग के ऊंचे पद पर कार्यरत मिलते हैं। इन सभी के बीच एक ऐसे भी नेता हैं, जिनका परिवार बेहद ही साधारण तरह से रहता है। हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट की, जिन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से जाता है। दरअसल सीएम योगी के छोटे भाई शैलेंद्र सिंह बिष्ट भारतीय सेना में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फिलहाल अभी तक वह सुबेदार के पद पर तैनात थे। जिनका कुछ ही दिन पहले प्रमोशन हुआ है। सुबेदार शैलेंद्र सिंह बिष्ट को सेना में कुछ ही समय पहले प्रमोशन देते हुए सुबेदार मेजर के पद पर प्रमोशन मिला है।

वर्तमान में वह गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सूबेदार मेजर पद पर प्रमोट हुए शैंलेन्द्र सिंह बिष्ट का पद गढ़वाल रेजिमेंट में सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी रैंक है। सुबेदार मेजर बने शैलेंद्र सिंह बिष्ट इससे पहले उत्तराखंड में चीन सीमा से लगने वाले माणा में तैनात थे। फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ का परिवार बेहद ही साधारण तरह से अपना जीवन बिता रहा है। योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे और उनका माता गृहणी हैं। सीएम योगी की एक बहन शशि पयाल माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास चाय की दुकान चला कर अपना परिवार पाल रही हैं। इसी पता चलता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का परिवार कितना साधारण जीवन बिता रहा है।