उत्तराखंड के ललित नारायण व्यास को बधाई, कौन बनेगा करोड़पति में जीते 12.50 लाख रूपये

कौन बनेगा करोड़पति में ललित नारायण व्यास ने 12.50 रुपये जीते। ललित नारायण व्यास को विधायक सुरेश चौहान सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

Share

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कौन बनेगा करोड़पति पूरे देश का सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला रियालिटी शो है। Lalit Narayan Vyas in KBC सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो लोगों के बीच में बेहद प्रचलित है। इसी शो में उत्तरकाशी के ललित नारायण व्यास ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है और समस्त प्रदेश को गौरवान्वित किया है। कौन बनेगा करोड़पति में ललित नारायण व्यास ने 12.50 रुपये जीते। ललित नारायण व्यास को विधायक सुरेश चौहान सहित कई लोगों ने बधाई दी है। ललित ने कौन बनेगा करोड़पति में 12 लाख 50 हजार का ईनाम जीत कर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद उनके परिवार वालों के बीच में खुशी की लहर है। आपको बता दें की ललित उत्तरकाशी धनारी बगियाल गांव निवासी है। ललित देहरादून से ग्रुप सी की तैयारी कर रहे हैं। पढ़ाई की बात करें तो ललित ने बीएड किया है। केबीसी में फर्स्ट प्रयास में ही ललित का चयन हुआ।