उत्तराखंड के रोहित डांगी को बधाई..आर्मी में बने लेफ्टिनेंट, तीन पीढ़ियों से देशसेवा में है परिवार

Spread the love

उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है। ये भूमि गौरवशाली सैन्य परंपरा की गवाह रही है, पहाड़ के होनहार लाल आज भी इस परंपरा को बखूबी निभा रहे हैं, इन युवाओं में अब अल्मोड़ा निवासी रोहित डांगी भी शामिल हो गए हैं। Rohit Dangi became Lieutenant एचएमटी निलियम कॉलोनी निवासी रोहित सिंह डांगी देहरादून में पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। पासिंग आउट के बाद पिता जीवन सिंह डांगी और मां लीला डांगी ने रोहित के कंधों पर सितारे सजाए और कैप पहनाई। इस दौरान उनके साथ दादा शिव सिंह डांगी, दादी पुष्पा डांगी चौथी पीढ़ी के युवा पोते को खुशी से निहारते दिखे। मूलरूप से मल्ला डांगीखोला, मजखाली रानीखेत जिला अल्मोड़ा निवासी रोहित सेना में सेवा देने वाले परिवार में चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं। इससे पूर्व रोहित के परदादा स्व. शेर सिंह डांगी 1941-1957 (नायक), दादा शिव सिंह डांगी 1968-1996 (ऑनरेरी कैप्टन) और पिता जीवन सिंह डांगी 1992-2022 तक (ऑनरेरी सूबेदार मेजर) के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। रोहित की शिक्षा आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल हल्द्वानी से हुई। उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है।