कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं ने लैंसडौन विधायक पर साधा निशाना, करी राजनीतिक संन्यास की मांग, ये है पूरा मामला

Share

देहरादून: पिछले दिनों लैंसडाउन के भाजपा विधायक दलीप रावत ने अपनी ही सरकार के कामों पर सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं ने इसी बहाने भाजपा सरकार और विधायक को आड़े हाथ ले लिया है। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र का विकास न होने पर कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत को राजनीति से संन्यास लेने की नसीहत दी है। कहा कि लैंसडौन में दस साल से दिलीप रावत भाजपा के विधायक हैं, लेकिन लैंसडौन का समग्र विकास नहीं हो पाया है।

अनुकृति गुसाईं रावत ने कहा कि जो विधायक इतनी बार अपनी सीट पर लगातार जीत कर आया हो, उसे यदि काम नहीं होने का एहसास हो रहा हो तो ऐसे विधायक को संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने साल बाद भाजपा के विधायक इस तरह के बहाने बनाकर लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते। प्रदेश में विगत छह सालों से भाजपा सरकार सत्ता में काबिज है। दिलीप रावत स्वयं दस साल से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन, अब वे अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं व विकास का रोना रो रहे हैं। कहा कि अब दिलीप रावत को राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाना चाहिए।

दरअसल पिछले दिनों दलीप रावत ने अपनी विधानसभा सीट पर पर्यटन विकास को लेकर काम ना होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में पर्यटन विकास के लिए तैयार की गई तीन योजनाएं लंबे समय से बजट की बाट जोह रही हैं। ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि कि प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए ठोस कार्य हो रहे हैं। दलीप रावत के इस बयान को सरकार से ज्यादा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर बड़ा हमला माना जा रहा है। सरकार पर अपने ही विधायक के हमले से पार्टी असहज भी महसूस कर रही है।