उत्तराखंड: वन आरक्षी परीक्षा का पेपर लीक करने के षड्यंत्र का भंडाफोड़, 624 केंद्रों पर आज इम्तिहान

Share

हरिद्वार: प्रदेश के 624 केंद्रों पर वन आरक्षी के 894 पदों के लिए रविवार (आज) को होने वाली भर्ती परीक्षा से करीब 12 घंटे पहले उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पेपर लीक कराने व ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल कराने की साजिश रचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। एसटीएफ की गिरफ्त में आया एक आरोपी कोचिंग सेंटर संचालक है और दूसरा कोचिंग सेंटर के संचालक का दोस्त। दोनों हरिद्वार जिले के गुरूकुल नारसन से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक आरोपियों के पास से परीक्षा में नकल कराने के लिए प्रयोग की जाने वाली साम्रगी ब्लूटूथ डिवाइस की बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ हरिद्वार के थाना मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग हरिद्वार क्षेत्र में रविवार को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों से धनराशि लेकर नकल कराने के जुगाड़ में लगे हैं। उनमें से एक व्यक्ति एमएस कोचिंग सेंटर का संचालक मुकेश सैनी है, जो पहले भी नकल कराने के आरोप में जेल जा चुका है। मुकेश सैनी एक कुख्यात नकल माफिया है। एसटीएफ के मुताबिक, मुकेश व रचित ने तीन वर्ष पहले वर्ष-2020 में हुई वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा में भी ब्लूटूथ से नकल कराई थी। मुकेश पर परीक्षा में नकल के तीन, जबकि रचित पर एक मुकदमा दर्ज है। दोनों पर गैंगस्टर भी लगी हुई। पूर्व में हुई भर्ती परीक्षा में नकल कराने के मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था, लेकिन वर्तमान में दोनों जमानत पर थे।

एसटीएफ ने ऐसे 15 अभ्यर्थियों को भी चिह्नित कर लिया है, जिन्हें नकल कराने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध करा दिए गए थे। नकल कराने की एवज में गिरोह ने अभ्यर्थियों से चार-चार लाख रुपये में सौदा किया था। अभ्यर्थियों से एडवांस के रूप में 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक ले लिए गए थे। ब्लूटूथ डिवाइस देने के साथ ही अभ्यर्थियों को उसके इस्तेमाल की जानकारी भी दी गई थी। एसटीएफ इन अभ्यर्थियों व गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है। साजिश थी कि परीक्षा के दौरान रचित व विशाल पेपर को वाट्सएप से मुकेश सैनी को भेज देंगे। फिर मुकेश बाहर बैठकर अपने साथियों के मिलकर पेपर को हल करेगा और अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस पर काल कर उत्तर बताए जाएंगे।