उत्तराखंड: द्वाराहाट में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिला शव

द्वाराहाट थाने में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक जवान का शव कमरे से बरामद कर लिया गया है।

Share

द्वाराहाट थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल की उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किराए के कमरे में उसका शव मिला। Police Constable Death In Dwarahat पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम सलामी देते हुए शव उनके पैतृक गांव भेजा। साथ ही पुलिसकर्मी के मौत के कारणों की भी जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के भंनड़ा डीडीहाट निवासी नवीन कन्याल पुत्र दान सिंह कन्याल (47) वर्ष अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट थाने में तैनात थे। वह 1997 में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। बुधवार की सुबह अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, तो उनके साथी उनकी खोज खबर करने के लिए उनके कमरे में गए। जहां वह अकेले रहते थे। कमरा अंदर से बंद था। साथियों ने दरवाजा खटखटाया। उन्हें आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला तो साथियों ने किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया। अंदर जाकर देखा तो कांस्टेबल नवीन कन्याल अचेतावस्था में पड़े हुए थे। जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। साथियों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी सेंटर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया। परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया मंगलवार को कांस्टेबल नवीन ड्यूटी पर तैनात थे, बुधवार को सुबह देर तक जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो खोज की गई। जिसके बाद उनके मृत होने की सूचना मिली। प्रथम दृष्टया मौत हृदयाघात से होना प्रतीत हो रही है। इसकी जांच की जा रही है।