इस कार्ययोजना में सभी प्रस्तावों को केंद्र ने मंजूरी दे दी। एनएचएम की मिशन निदेशक सोनिका, निदेशक डॉ. सरोज नैथानी और मिशन के अधिकारियों ने यह प्रस्ताव केंद्र के सामने रखे थे। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 851.83 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 884.20 करोड़ की मंजूरी केंद्र सरकार से मिली है।
सीएचसी में बनेंगे छोटे ब्लड बैंक
डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि वार्षिक कार्ययोजना के तहत राज्य के सभी जिलों को मोतियाबिंद मुक्त करने का अभियान चलेगा। नौ जिलों को कुष्ठ और आठ जिलों को मलेरिया से मुक्त करने का भी अभियान चलेगा। केंद्र सरकार ने एसपीएस ऋषिकेश में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट लगाने को भी बजट स्वीकृत किया है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट, जोशीमठ, चकराता, मुनस्यारी, सितारगंज, धौलादेवी, थत्यूड़ और रिखणीखाल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना के लिए बजट स्वीकृत हुआ है।