उत्तराखंड: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो सड़क पर लेट गया ड्राइवर, किया खूब हंगामा

Share

देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा तो ड्राइव सड़क पर लेट गया। इस दौरान उसने खूब हंगामा किया। वहीं एसपी ट्रैफिक एसके सिंह का कहना है कि ये मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है। मामले को दिखवाया जा रहा है।

चलते ट्रैफिक के बीच लेट गया ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहर की राजपुर रोड पर दिलाराम चौक में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने के चलते ड्राइवर आफताब का चालान काट दिया गया। जिसके विरोध में ड्राइवर चलते ट्रैफिक के बीच में लेट गया और खूब हंगामा किया।

उसका कहना था कि मकान मालिक ने उसे और उसके परिवार को घर से बाहर निकाल दिया है। इसलिए उसने अपनी बीवी के गहने बेच कर मकान का किराया दिया। उसने कहा कि कल भी मेरा चालान कटा और आज भी कटा, मैं कब तक चालान भरुंगा। और इतना कहकर वह ट्रैफिक के बीच में लेट गया।