जिम कॉर्बेट के नाम से जुड़कर कालाढूंगी को पूरी दुनिया में पहचाना जाता है। कालाढूंगी में आज भी जिम कॉर्बेट का अपना घर (संग्रहालय) और बसाया हुआ गांव छोटी हल्द्वानी है। नई पीढ़ी को जिम कॉर्बेट और उनके परिवार से रूबरू कराने के लिए राज्य सरकार, वन विभाग और केतरी नॉबल रेंजर्स मिलकर एक फिल्म बना रहे हैं।
‘ऑन द ट्रेल जिम कॉर्बेट’ नाम से बनाई जाने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग करने वाली टीम में वन्य जीव वैज्ञानिक, वन अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस फिल्म को बनाने में वाली टीम में बेंगलुरु के वन्यजीव वैज्ञानिक एजेटी जानसिंघ, भारतीय वनजीव संस्थान से सेवानिवृत्त डॉ. जेएस रावत, आशीष, कैप्टन मोहित जोशी, श्वेता खुल्बे जोशी, गुरु जी आदि शामिल हैं
डॉ. जेएस रावत ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य जिम कॉर्बेट व उनकी विरासत से युवाओं को रूबरू कराना है। लोगों के प्रति जिम कॉर्बेट व उनके परिवार का कैसा रवैया था, यह भी फिल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा। जिम कॉर्बेट की जन्मस्थली नैनीताल, कर्मस्थली कालाढूंगी सहित उनके जीवन से जुड़े देवीधुरा, चंपावत, कालागढ़, मोहान, कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।