देहरादून के नेहरूग्राम लोअर गढ़वाली कॉलोनी में रहने वाले अंकित सकलानी मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। वह एक निजी कंपनी के शिप से रूस से तुर्किये जा रहे थे। Murder of merchant navy sailor Ankit इस दौरान उन्होंने पत्नी को जो मैसेज व वीडियो भेजकर हत्या की आशंका जताई थी। अंकित सकलानी की पत्नी पिंकी ने बताया कि उनके पति मुंबई स्थित कंपनी एल्विस शिप मैनेजमेंट में काम करते हैं और 1 दिसंबर को कंपनी को ज्वाइन किया था। इसके बाद 18 दिसंबर से लापता हैं। उन्होंने कहा कि ज्वाइनिंग के 10 दिन बाद अंकित ने उन्हें ‘अजीब मैसेज’ भेजने शुरू कर दिए थे और वह वापस लौटना चाहते थे। 11 दिसंबर को उन्होंने मैसेज भेजकर कहा था कि अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी।
18 दिसंबर को जब अंकित की खुदकुशी की खबर आई तो सब हैरान रह गए। उनका कहना है कि जब अंकित 18 को शिप से बाहर होने वाला था तो सुसाइड करने का कोई मतलब ही नहीं है। परिजनों का ये भी कहना है कि अंकित की हत्या हुई है या अपहरण। न तो कंपनी कुछ बता रही और न ही सरकार उनकी कोई मदद कर रही है। बताया जा रहा है कि फिलहाल शिप तुर्की में ही पोर्ट पर खड़ा है। निशांत का कहना है कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी गुहार लगा चुके हैं। विदेश मंत्रालय के अलावा तुर्की दूतावास को भी पत्र भेजा है, पर कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। अंकित के घर में माता-पिता के अलावा पत्नी और तीन साल की बेटी है। अंकित के साथ घटी घटना से परिजन भी सदमे में हैं।