उत्तराखंड में डेंगू की दस्तक, देहरादून में मिले दो मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Share

उत्तराखंड में डेंगू के मामले सामने आने लगे हैं। देहरादून में डेंगू के 2 मामले सामने आए हैं। जिसके चलते अब स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से रोकथाम संबंधी गाइडलाइन जारी कर दिए हैं। दरअसल, जुलाई से नवंबर महीने के बीच यानी मॉनसून सीजन में डेंगू संक्रमण के फैलने का खतरा काफी ज्यादा होता है। डेंगू के मामले बढ़े उससे पहले ही इसके रोग की रोकथाम को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि डेंगू और मलेरिया दोनों ही मादा मच्छर के काटने से होते हैं। डेंगू एक तरह का वायरस है, जो एडीस नाम के मादा मच्छर के काटने से फैलता है। यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उसे तेज बुखार के साथ उल्टी, शरीर में दर्द और अकड़न की शिकायत होती है। इसके अलावा प्लेटलेट्स भी तेजी से घटने लगती है। बरसात के दौरान अपने घरों में पानी जमा न होने दें। कूलर आदि से समय-समय पर पानी निकालते रहें। गमलों और टायर में पानी जमा न होने दें। इसके अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। पूरे बाजू वाले कपड़े पहनें और सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।