धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, UCC नियमावली को मिली मंजूरी; इस दिन हो सकता है लागू

यूसीसी नियमावली को मंजूरी दे दी गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यूसीसी को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इसे समीक्षा के बाद लागू किया जाएगा।

Share

उत्तराखंड में यूसीसी को लेकर धामी सरकार ने एक बार फिर कदम आगे बढ़ा दिया है। आज धामी मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। Cabinet Approves Uniform Civil Code ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किए जाने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। लिहाजा, संभावना जताई जा रही है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यूसीसी को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इसे समीक्षा के बाद लागू किया जाएगा। पहाड़ से पूरे देश में संदेश जाएगा।

बता दें कि धामी सरकार बीते लंबे समय से प्रदेश में यूसीसी लागू करने को लेकर होमवर्क करने में जुटी है। इसके तहत नियमावली पर काम चल रहा था। अब नियमावली में आंशिक संशोधन किए जाने के बाद सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। निकाय चुनाव की आचार संहिता के बीच सरकार ने पहले निर्वाचन आयोग से मंत्रिमंडल बैठक की परमिशन भी मांगी। जिसके बाद मंत्रिमंडल बैठक में यूसीसी नियमावली को मंजूरी दे दी गई है। करीब आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमावली को मंजूरी दे दी है।