देहरादून में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो तस्कर गिरफ्तार

तड़के हरभजवाला टीस्टेट के पास जंगल में ऑटो में सवार बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर रोका तो वे भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायर में दो बदमाश घायल हो गए।

Share

राजधानी देहरादून में हरभजवाला टीस्टेट के पास पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर और हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। Dehradun Cow Smuggler Encounter जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए इंद्रेश हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले आरोपियों ने बसंत बिहार में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। तब से पुलिस उनकी तलाश में थी। तड़के हरभजवाला टीस्टेट के पास जंगल में ऑटो में सवार बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर रोका तो वे भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

जवाबी फायर में दो बदमाश घायल हो गए। जिसमे एक बदमाश के पैर पर गोली लगी और दूसरे के बदमाश के हाथ पर गोली लगी है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों बदमाश को अरेस्ट किया और मुठभेड़ में घायल बदमाशों को इलाज के लिए इंद्रेश हॉस्पिटल लाया गया। जहां दोनों बदमाशों के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कोरोनेशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं। बदमाशों द्वारा थाना बसंत विहार और कोतवाली पटेलनगर में बीते दिन गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। आज सुबह भी जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में आए थे।