पूर्व CS राधा रतूड़ी को धामी सरकार ने दी ये जिम्मेदारी, आदेश जारी

राधा रतूड़ी राज्य की चौथी पूर्व मुख्य सचिव हैं, जिन्हें राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

Share

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(रि0) द्वारा उत्तराखंड की पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उत्तराखंड की मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। Radha Raturi Chief Information Commissioner राज्यपाल द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 की उपधारा(3) के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों के अधीन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(रि0) द्वारा सेवानिवृत्त आईएएस राधा रतूड़ी को राज्य की अगली मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। राधा रतूड़ी का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने के समय से प्रभावी होगा जोकि अगले 3 वर्ष या उनके 65 वर्ष की आयु, उनमे से जो भी पहले होगा,तक मान्य होगा। मुख्य सचिव के पद से 31 मार्च को सेवानिवृत होने वालीं राधा रतूड़ी को अब सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। राधा रतूड़ी 1992 बैच की आईएएस अफसर रही हैं और उत्तराखंड में उन्होंने विभिन्न जिम्मेदारियां को निभाया है।

खास बात यह है कि राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव पद पर भी रही हैं और उन्हें 6-6 महीने के दो सेवा विस्तार भी इस पद पर मिले थे। हाल ही में 31 मार्च को सेवानिवृत होने के बाद उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त पद की जिम्मेदारी मिलने के प्रयास लगाए जा रहे थे। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के बाद अब राज्य सूचना आयुक्त के दो खाली पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होनी है। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन के मुताबिक, यह पूरी प्रक्रिया अभी गतिमान है। फिलहाल आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में योगेश भट्ट और दलीप कुंवर जिम्मेदारी देख रहे हैं और अब मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में राधा रतूड़ी जिम्मेदारी देखेंगी।