धामी सरकार की आम जनता को बड़ी राहत, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एक समान यूजर चार्ज लागू

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बड़ी राहत दी है। अब राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से एक समान यूजर चार्ज लिया जाएगा। Uniform user charge fixed for treatment in medical colleges आईपीडी पर्ची बनाने से लेकर बेड और एंबुलेंस का एक समान शुल्क लिया जायेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में देहरादून, श्रीनगर, हरिद्वार, हल्द्वानी और अल्मोड़ा में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इसके साथ ही निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और पिथौरागढ़ से संबद्ध अस्पताल भी संचालित हो रहे हैं। इन मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में मरीज पंजीकरण शुल्क, बेड, एंबुलेंस और अन्य पैथोलॉजी जांच की दरें अलग-अलग हैं।

मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में भी यूजर चार्ज की एक समान दरें लागू करने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यूजर चार्ज में एकरूपता लाने के लिए एक समान दरें तय की गई हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि एक समान यूजर चार्ज से पूरे प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एकरूपता आएगी और मरीजों को भी नई दरों का लाभ मिल सकेगा। उत्तराखंड राज्य के सभी जिला अस्पतालों में पहले से ही एक समान दरें तय की गई हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों और संबद्ध अस्पतालों में यूजर चार्ज के माध्यम से प्राप्त राशि आम जनता की सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। नई दरें लागू होने के बाद सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी पर्ची के लिए 20 रुपये और आईपीडी पर्ची के लिए 50 रुपये लिए जाएंगे। मेडिकल कॉलेजों में जनरल वार्ड में प्रति बेड 25 रुपये, प्राइवेट वार्ड में 300 रुपये और एसी वार्ड में प्रति बेड 1000 रुपये लिए जाएंगे। वहीं पांच किमी तक एंबुलेंस का किराया 200 रुपये होगा। इसके बाद प्रति किमी 20 रुपये लिए जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट और पैथोलॉजी जांच सीजीएचएस दरों पर की जाएंगी।