उत्तरकाशी में भूकंप की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, दहशत में घरों से निकले लोग

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में देर रात्रि सोशल मीडिया पर बड़े भूकंप की अफवाह और फर्जी पोस्ट के चलते भैरव चौक पर लोग भारी संख्या में घरों से बाहर निकलकर परशुराम मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए है।

Share

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में देर रात्रि सोशल मीडिया पर बड़े भूकंप की अफवाह फैल गई। भूकंप की अफवाह की फर्जी पोस्ट से अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए। Uttarkashi Earthquake Fake News भूकंप की अफवाह से डरे लोग परशुराम मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मिडिया पर चल रही पोस्ट को फर्जी बताते हुए संयम बरतने की अपील की है। पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। वहीं देर रात को प्रशासन ने फिर एडवाइजरी जारी की। गौरतलब है कि उत्तरकाशी में 6 दिन में 9 भूकंप के झटके आ चुके हैं। हालांकि रिक्टर स्केल पर इन भूकंपों की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। लेकिन 6 दिन में 9 भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं।

आधिकारिक स्रोतों का अनुसरण करें

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)
  • जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल
  • फर्जी खबरों से सावधान रहें
  • अपुष्ट रिपोर्टों और सनसनीखेज सुर्खियों से सावधान रहें
  • यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह वर्तमान है और पुरानी नहीं है, रिपोर्ट की तारीख और समय की जांच करें
  • फर्जी खबरों के संकेत जैसे व्याकरण संबंधी त्रुटियां और विरोधाभासी जानकारी पर नजर रखें

आपात स्थिति में निम्न दूरभाष नम्बर और व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क करें

  • जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी
  • 01374-222126 (टोल फ्री 1077), 222722, मोबाइल 7500337269
  • पुलिस कन्ट्रोल रूम- 112 टोल फ्री 9411112976
  • अग्निशमन केन्द्र-7055988055
  • एम्बुलेंस सेवा-108 टोलफ्री