Dirty work in Haridwar! Soda is being made from toilets! | Uttarakhand News | Haridwar News

Share

उत्तराखंड में 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसकी तैयारी में शासन प्रशासन जुटा हुआ है। इस बीच धर्मनगरी हरिद्वार में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना लाइसेंस चल रही सोडा यूनिट का पर्दाफाश किया है। Food department took major action in Haridwar जहां टॉयलेट के पानी से सोडा शिकंजी बनाने वाले पानी की बोतले बरामद हुई है। बिना लाइसेंस चल रही सोडा यूनिट ने हरिद्वार आने वाले श्रदालुओं के लिए टॉयलेट के पानी से किया जा रहा था सोडा तैयार। आगामी सावन के महीने में हरिद्वार में भारी मात्रा में शिवभक्त आते है। शिवभक्त कावड़ियों के लिए गर्मी से राहत पाने के लिए किया जाता है सोडा शिकंजी का सेवन वही खाद्य विभाग की कार्यवाही में पर्दाफाश हुआ। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा ने कार्यवाही करते हुए बिना लाइसेंस चल रही सोडा शिकंजी यूनिट पर कार्यवाही की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने मौके पर सैंपल लिए रेहड़ी पटरी पर बिकने वाले सोडा शिकंजी टॉयलेट के पानी से बन रही थी। गर्मी में राहत देने वाली शिकंजी के बदले लोगों को जहर परोसा जा रहा था।