फिटनेस या सजा! थाने के निरीक्षण में पहुंचे डीएसपी, दरोगा से लगवाए पुशअप..अब उठ रहे सवाल

सोशल मीडिया में उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा का फोटो जमकर वायरल हो रहा है। दावा है कि फोटो रुद्रप्रयाग जिले के थाना गुप्तकाशी का है। ऐसे में इस फोटो पर सवाल खड़े करते हुए कहा जा रहा है कि फिटनेस थाने में नहीं पुलिस लाइन में देखी जाती है।

Share

पुलिस को फिटनेस के प्रति जागरुक करने और फिट करने के लिए अधिकारी कई बार निर्देशित करते और समझाते हुए नजर आते रहते हैं। लेकिन जब थाने में ही दरोगा पुशअप लगाए तो फिर उस पर सवाल खड़े होने लाजिमी है। ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपने अपने तरीके से कमेंट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया मे जो फोटो वायरल की जा रही है कि उसके Ajay Jatav doing pushups in Guptkashi Police Station अनुसार डीएसपी रुद्रप्रयाग विमल रावत थाने में निरीक्षण के दोरान फिटनेस के नाम पर दरोगा से पुशअप लगवाने लगे।

ऐसे में इस फोटो पर सवाल खड़े करते हुए कहा जा रहा है कि फिटनेस थाने में नहीं पुलिस लाइन में देखी जाती है। जिस पर लोग कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं। विभागीय कर्मचारियों को चुस्त-दुरुस्त रखने, स्वच्छता और विभागीय अभिलेखों के रखरखाव को लेकर वर्ष भर में दो बार सीओ द्वारा और एक बार एसपी द्वारा सभी स्थानों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है। ऐसे में जब सीईओ विमल सिंह रावत द्वारा गुप्तकाशी में निरीक्षण किया जा रहा था, तब थानाध्यक्ष अजय जाटव की पुशअप्स करते हुए एक फोटो वायरल हुई है। थानाध्यक्ष अजय जाटव ने बताया कि अन्य कर्मचारियों को पुशअप्स करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन कई विभागीय कर्मचारी ढंग से नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में उन्हें खुद डेमो के माध्यम से पुशअप्स करके दिखाना पड़ा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को योग के बारे में भी उनके द्वारा बताया गया है। यह विभागीय प्रक्रिया है।