उत्तरकाशी में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8, घरों से बाहर भागे लोग

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.8 रही।

Share

उत्तरकाशी में आज सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। Earthquake in Uttarkashi ये झटके भले ही हल्के रहे लेकिन इससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं। अब तक इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है। बता दें,सुबह 8.30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के तेज झटके से लोग काफी डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर ये वो जिले हैं जहां भूकंप अक्सर आता रहता है। उत्तरकाशी जिले में लोगों ने एक साल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भारत में कई राज्य ऐसे हैं जो भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। उसमें से एक उत्तराखंड भी है। राज्य जोन पांच की श्रेणी में आता है। राज्य का उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं का कपकोट, चमोली और मुनस्यारी क्षेत्र बहुत ज्यादा संवेदनशील है। इस सभी क्षेत्रों में भी उत्तरकाशी भूकंप के दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।