उत्तराखंड सरकार को उद्यान घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से झटका, खुशी में कांग्रेस ने मंत्री का मांगा इस्तीफा

उत्तराखंड उद्यान घोटाले पर धामी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासत तेज हो गई है।

Share

उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटालों को लेकर हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी सरकार को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश को जारी रखा है। Uttarakhand Horticulture Department Scam इससे पहले हाईकोर्ट ने घोटाले पर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जिसके खिलाफ प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को यथावत रखा और राज्य सरकार को फटकार लगाई। हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इस आदेश को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मंगलवार को इससे संबंधित याचिका पर सुनवाई हुई। बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका अस्वीकार कर दी।

ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस, धामी सरकार पर हमलावर हो गई है और उद्यान मंत्री गणेश का इस्तीफा मांगने के साथ सरकार से सवाल पूछ रही है कि आखिरकार सरकार क्यों सुप्रीम कोर्ट गई? पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस मामले में सरकार बड़े ‘मगरमच्छ’ को बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी सरकार के सुप्रीम कोर्ट में जाने के निर्णय से सहमत नजर आए। हालांकि, उन्होंने ‘कांग्रेस द्वारा सीबीआई जांच का स्वागत करने पर’ कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं होती तो कभी सीबीआई जांच के पक्ष में नजर आती है। कांग्रेस पहले स्पष्ट करे कि सीबीआई पर शंका क्यों रहती है?