उत्तराखण्ड: जंगल में घास लेने गया बुजुर्ग लापता, ग्रामीणों ने जताई बाघ के हमले की आशंका

क्यारी गांव में जंगल घास लेने गया बुजुर्ग वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुजुर्ग भुवन चंद्र बेलवाल कपड़े, मोबाइल मिलने के बाद जंगली जानवर के निवाला बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Share

उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। Ramnagar Elderly Person Missing इस बीच रामनगर वन प्रभाग के क्यारी गांव में जंगल गए बुजुर्ग लापता हो गए। मौके पर कपड़े, मोबाइल मिलने के बाद जंगली जानवर के निवाला बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग की टीम ने बुजुर्ग की तलाश में सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मिली जानकारी के अनुसार, क्यारी गांव निवासी भुवन चंद्र बेलवाल (60 वर्ष) पुत्र माध्वानंद बेलवाल बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे गांव के निकट ही रामनगर वन प्रभाग की देचौरी रेंज के जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे।

वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई। बुजुर्ग भुवन चंद्र बेलवाल कपड़े, मोबाइल मिलने के बाद जंगली जानवर के निवाला बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर गांव के सभी ग्रामीणों व वन विभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बता दें कि क्षेत्र में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिन रामनगर वन प्रभाग के ओखलाढुंगा क्षेत्र में लकड़ी लेने गयी महिला शांति देवी को बाघ ने अपना निवाला बनाया।