उत्तराखंड: महिला पटवारी ने 45 सौ के लिए बेच दिया अपना ईमान, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने नियम के अनुसार कार्रवाई करते हुए तहसील हरिद्वार की महिला पटवारी मोनू भारती के सहायक व्यक्ति अनुज कुमार को तहसील हरिद्वार कार्यालय परिसर में चार हजार 500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टोलरेंस नीति पर रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार तहसील कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की है। Female Patwari Assistant Arrested तहसील में तैनात महिला पटवारी के सहायक के तौर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति को 4 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत एक व्यक्ति से दाखिल खारिज के नाम पर ली थी। महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका ने आरोपी को निजी तौर पर सहायक रखा हुआ है। विजिलेंस ने मामले में जांच शुरू कर रही है। महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका द्वारा साल 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था। महिला पटवारी द्वारा सहायक के तौर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार के माध्यम से पीड़ित से कार्य की एवज में रिश्वत की धनराशि की मांग की गई। लेकिन पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था। लेकिन पीड़ित आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था।

इस पर उन्होंने तहसील में पटवारी मोनू भारती के निजी सहायक अनुज कुमार से संपर्क किया। उसने दाखिल खारिज के नाम पर 4500 रुपये की रिश्वत के साथ शिकायतकर्ता को तहसील आने के लिए कहा। पीड़ित की शिकायत के आधार पर विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने नियम के अनुसार कार्रवाई करते हुए 9 अप्रैल को तहसील हरिद्वार की महिला पटवारी मोनू भारती के सहायक व्यक्ति अनुज कुमार को तहसील हरिद्वार कार्यालय परिसर में चार हजार 500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। निदेशक विजिलेंस वी मुरुगेशन ने बताया है कि अधिकारी/कर्मचारी अपने पदीय कार्य के संपादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई हो तो टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर-1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 और vighq-uk@nic.in पर संपर्क करे।