उत्तराखंड में बीते दिन दोपहर बाद एकाएक मौसम ने करवट बदली। मौसम इस कदर बिगड़ा कि दिन में ही अंधेरा सा हो गया। आज भी पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी। Heavy Rain Uttarakhand बुधवार को हुए बारिश से कई पहाड़ी जिलों में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया था। ऐसे में आज होने वाली बारिश से सावधान रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में यह बदलाव हो रहा है। विभाग ने आज कुछ जिलों में तेज अंधड़, ओलावृष्टि और बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी जिले में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। ऐसी ही बारिश की भविष्यवाणी चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए भी की गई है। हरिद्वार जिले में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकांश जगह हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट दिया गया है। आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं झक्कड़ 50-70 किमी/घंटा तो कुछ जगहों पर 60-80 किमी/घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है, जिसके लिए सावधानी बरतनी जरूरी है।