भारत नेपाल सीमा पर नेपाली मूल का युवक गिरफ्तार, 11 लाख रुपए इंडियन करेंसी बरामद

बनबसा क्षेत्र में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक नेपाली मूल के युवक को भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से 11 लाख रुपए की रकम बरामद हुई है।

Share

एसएसबी टीम रोजाना की तरह भारत नेपाल बॉर्डर के बनबसा में चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। तभी एक युवक बॉर्डर पर आता हुआ दिखाई दिया। तलाशी लेने पर युवक के पास 11 लाख रुपए (सभी 500 के नोट) बरामद हुए। Indian currency recovered from Nepali youth जिसके बाद युवक से रुपयों के कागजात दिखाने को कहा गया। लेकिन युवक किसी भी तरह के कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रेम सौद पुत्र जीत बहादुर सौद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झल्लारी, जिला कंचनपुर, नेपाल बताया।

युवक ने बताया कि वह बेंगलुरु में एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। जिसके बाद टीम ने रुपयों के संबंध में कोई भी डॉक्यूमेंट न दिखाने पर युवक और रुपए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिए। एसएसबी कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा कि एसएसबी तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल के इस प्रभावशाली अभियान से न केवल तस्करी पर रोक लगी है। बल्कि सीमांत क्षेत्र में कानून का शासन स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी गया।