हरिद्वार में दिखा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का देसी अंदाज़, दुकान में तलने लगे समोसे

Spread the love

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरदा खाने-पीने के कितने शौकीन हैं यह तो हम सभी जानते हैं। हरदा जब भी कहीं जाते हैं तो लजीज व्यंजनों उनके आसपास दिख ही जाते हैं। हाल ही में हरदा का लजीज व्यंजन खाने का शौक एक बार फिर से देखा गया। Harish Rawat News ज्वालापुर के कटरा बाजार पहुंचे तो सीधे पहुंच गए गोयल स्वीट्स की दुकान पर। यहां खुद कढ़ाई में समोसे तले और फिर चाव से घेवर खाया। पूर्व सीएम हरीश रावत का ये अंदाज़ नया नहीं है। इससे पहले भी वो कई बार सड़क किनारे ठेले पर चाय पीते, पूड़ी बनाते या आम लोगों के साथ खाते-पीते नजर आ चुके हैं। इस बार ज्वालापुर के बाजार में वही अंदाज़ दोहराया। दुकान पर मौजूद लोगों ने हरीश रावत के साथ खूब सेल्फियां लीं और बातचीत की। रावत ने भी सभी से गर्मजोशी से मुलाकात की और दुकानदारों का हालचाल जाना। समोसे तलते वक्त हरीश रावत हंसी-ठिठोली करते हुए नजर आए।