पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की दिल्ली में सीनियर नेताओं से मुलाकात, इन मुलाकातों के कई सियासी मायने..

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अचानक दिल्ली में सीनियर नेताओं से मुलाकात की। त्रिवेंद्र सिंह रावत की इन मुलाकातों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

Share

Uttarakhand Poltics News: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की। त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से मुलाकात की। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अचानक दिल्ली में सीनियर नेताओं से मुलाकात के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। त्रिवेंद्र सिंह रावत की इन मुलाकातों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। जानकारी के मुताबिक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार देर शाम को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुलाकात की थी, वहीं बुधवार 4 अक्टूबर सुबह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजनाथ सिंह के साथ उत्तराखंड से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से आगामी लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से काम करने के लिए भी कहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव या फिर लोकसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। त्रिवेंद्र रावत की दिल्ली दौड़ ऐसे समय पर अहम मानी जा रही हैजब पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी तेजी से तैयारियों में जुटी है। इस बीचकई चुनावी राज्यों में त्रिवेंद्र की भूमिका अहम रह सकती है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हैं। इन राज्यों में भी त्रिवेंद्र को कुछ जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। लेकिन जिस तरह से वे दो साल के बाद उत्तराखंड की सियासत में फिर से सक्रिय रहे हैं। उसे त्रिवेंद्र की नई पारी के रुप में देखा जा रहा है। त्रिवेंद्र रावत इस बार खुद लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नजर आ रहे हैं।