Uttarakhand Poltics: पूर्व सीएम के बेटे मनीष खंडूड़ी बीजेपी में शामिल, कल ही छोड़ा था हाथ का साथ

कांग्रेस के पूर्व नेता मनीष खंडूड़ी ने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली है। कल ही मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी।

Share

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को छोड़ कर मनीष खंडूड़ी ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। Manish Khanduri join BJP राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बीते दिन मनीष खंडूरी के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मनीष खंडूरी बीजेपी में शामिल होंगे।

मनीष खंडूड़ी बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीसी खंडूड़ी के बेटे हैं। मनीष खंडूड़ी की बहन ऋतु खंडूड़ी भी कोटद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं। साथ ही वो उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष भी है। साल 2019 में फेसबुक की नौकरी छोड़कर मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। तभी अचानक वो चर्चाओं में आए थे। इसके बाद कांग्रेस ने मनीष खंडूड़ी को पौड़ी लोकसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा था, लेकिन वो बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत से हार गए थे। बीते पांच सालों से मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में काफी सक्रिय नेता थे। लेकिन शुक्रवार को ही मनीष खंडूड़ी ने अचानक कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया और तभी से राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि मनीष खंडूड़ी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।