Haridwar: भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

हरिद्वार में भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ने खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की।

Share

प्रदेश की धर्मनगरी हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है। यहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। Former BJP Mandal Vice President commits suicide घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी मच गई वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। नए साल की खुशियां में मातम में पसर गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात ज्वालापुर पूर्वीनाथ नगर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजयंत चौधरी ने खुदकुशी कर ली। परिजन उसे तत्काल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वो भेल में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था।

घटना की सूचना पर ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल और ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की। सीओ ज्वालापुर निहारिका बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उनके घर के आगे लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।