गीता राम गौड़ का आरोप — बेरोज़गार संघ राजनीति का मंच बन चुका है | UKSSSC | Uttarakhand News

Share

उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद की उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री गीता राम गौड़ ने बेरोजगार संघ और उसके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। Serious allegations against the unemployed union उन्होंने कहा कि संघ के नेता बेरोजगार युवाओं का राजनीतिक स्वार्थ के लिए उपयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग भी की। गीता राम गौड़ ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल और नेता बोबी पंवार पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हाल के प्रदर्शन में भगवा और हिंदुत्व का अपमान किया गया, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने सड़कों पर हो रहे प्रदर्शनों पर सवाल उठाते हुए बेरोजगार संघ से आंदोलन रोकने की अपील की। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि संघ द्वारा धारा 163 का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने इस मामले में कदम नहीं उठाए तो वे खुद भी धारा 163 का उल्लंघन करते हुए धरने पर बैठेंगे।