DAV College की दीवार गिरने से हुई थी युवती की मौत, न्याय दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़े दो युवक

डीएवी कॉलेज की दीवार अचानक भाई-बहन के ऊपर गिर गई थी, हादसे में बहन की मौत हो गई थी। जिसके बाद युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर तमाम छात्र संगठन आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में आज अचानक दो छात्र कॉलेज के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए। 

Share

देहरादून की चकराता निवासी 22 वर्षीय सुष्मिता तोमर करनपुर में Dehradun DAV PG College Case डीबीएस कॉलेज के पास एक संस्थान में कोचिंग करती थी। सालों की कड़ी मेहनत के बाद कुछ दिन पहले उसकी नियुक्ति पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर हुई थी। वह नौकरी मिलने की खुशी में गुरुवार देर शाम कोचिंग सेंटर के संचालक को मिठाई खिलाने गई थी। लौटते वक्त वह हादसे का शिकार हो गई। जिसमें उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। जिसके बाद युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर तमाम छात्र संगठन आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में आज अचानक दो छात्र कॉलेज के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए।

एनएसयूआई के सिद्धार्थ अग्रवाल और आर्यन ग्रुप के करण नेगी ने मोबाइल टावर पर चढ़कर सुष्मिता तोमर को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। छात्र प्राचार्य से इस्तीफे और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कॉलेज प्रबन्धन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। गौर हो हादसे में बहन की मौत हो गई थी, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद छात्र संगठनों ने जमकर बवाल किया। छात्र संगठन डीएवी कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आंदोलनरत हैं।