उत्तराखंड में अंत्योदय परिवारों के लिए अच्छी खबर, मुख्यमंत्री फ्री 3 गैस सिलेंडर योजना 2027 तक बढ़ी

Spread the love

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना को 2027 तक बढ़ा दिया गया है। Free Three Gas Cylinder Scheme मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस योजना के लिए अनुमोदन दे दिया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को यह तोहफा दिया है। वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अंत्योदय परिवारों के पुनरूत्थान के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलिंडर देने संबंधी योजना को 2022-23 में लागू किया गया था। बताया कि यह योजना इस वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस योजना को अति महत्वपूर्ण पाते हुए इसे बढ़ाने का विचार किया है। बताया कि इस योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर उन्होंने अपना अनुमोदन प्रदान किया है।

मौजूदा समय में 1 लाख 84 हजार अंत्योदय परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना पर राज्य सरकार का सालाना 55 करोड रुपए खर्च होगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सदैव अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान कैसे हो? इस पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय के प्रेरक थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज से दूर, जो अतिदुर्गम और आर्थिक रूप से कमजोर रहे व्यक्ति के कल्याण के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल का मानना था कि विकसित और संपन्न व समृद्ध राष्ट्र समाज की कल्पना अंत्योदय परिवारों के बिना नहीं की जा सकती है। इनके कल्याण के लिए सरकारों को योजनाएं बनाकर कार्य करना होगा।