उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में सबसे व्यस्त बाजार रानीपुर मोड़ में आभूषण के एक शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। Haridwar Jewelers Loot Case घटना का रिक्रिएशन कराने के लिए पुलिस तीन आरोपियों को लेकर ज्वेलरी शोरूम पहुंची। इस दौरान तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर ज्वेलर्स के शोरूम में पूरी घटना का रूपांतरण किया गया। डकैती की वारदात को कैसे अंजाम दिया और कहां-कहां रुके, इसको लेकर बदमाशों ने मौके पर चिह्नीकरण कराया। पुलिस बदमाशों से दो दिन और पूछताछ करेगी। इसके बाद वापस जेल में दाखिल कर देगी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को पहले पिरान कलियर और फिर शंकर आश्रम समेत ज्वेलरी शोरूम ले जाया गया, जहां पर घटना का रिक्रिएशन कराया गया। साथ ही तीनों से पूछताछ भी की गई।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि मामले में अभी तक 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। जिसमें से एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया था। बता दें कि घटना के बाद आरोपी दोपहिया वाहनों को नहर पटरी पर छोड़कर कार से भाग निकले थे। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। 15 सितंबर की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश सतेंद्र पाल उर्फ लक्की (निवासी मुक्तसर पंजाब) को ढेर कर दिया था। अगले दिन उसके दो साथी आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ मोनी और जयदीप सिंह उर्फ माना को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद पिछले बुधवार को हरियाणा के यमुनानगर से चौथे आरोपी अमनदीप सिंह निवासी ग्राम पिंडी (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया था।