Kedarnath Dham: महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, 10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट

बाबा केदारनाथ के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे। हैं। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया 6 मई से प्रारंभ हो जाएगी।

Share

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख महाशिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के अनुसार घोषित की गई। kedarnath Dham Kapat open date बाबा केदारनाथ के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे। हैं। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया 6 मई से प्रारंभ हो जाएगी। 6 मई को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से गुप्तकाशी बाबा केदार का चल विग्रह पहुंच जाएगा। 7 मई को रामपुर पहुंचने के बाद 8 मई को गौरीकुंड और 9 मई को केदारनाथ धाम में विराजमान होगा। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर खुलने का विधान है। पौराणिक परंपराओं के अनुसार शिवरात्रि के अवसर पर तिथि की औपचारिक घोषणा करने के बाद अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बाबा के कपाट खुलते हैं।