चारधाम यात्रा को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन इस तारीख तक बंद

चारधाम यात्रा में पहुंच रही बंपर भीड़ के चलते आगामी 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए है।

Share

चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। Chardham Yatra Registrations यात्रा व्यवस्थाओं के मद्देनजर फैसला लिया गया है। सीएम धामी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सोमवार 20 मई को उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। हालांकि सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद नहीं किए है, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आपको दर्शन के लिए 20 जून के बाद ही तारीख मिलेगी। क्योंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी 20 जून तक के स्लॉट फुल है। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम और यात्रा मार्ग पर पेयजल और विद्युत आपूर्ति की भी समीक्षा बैठक की।

चार धाम यात्रा में पहुंच रही बंपर भीड़ के चलते यात्रा के स्लॉट फुल हो गए हैं, जिसके बाद पर्यटन विभाग की ओर से हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन बंद होने से यहां रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर सन्नाटा पसरा है, वहीं दूसरे राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। कुछ यात्री पिछले तीन दिनों से रजिस्ट्रेशन की आस में भटक रहे हैं तो कुछ होटल और धर्मशाला में रहकर इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ श्रद्धालु बिना चार धाम यात्रा के ही वापस लौटने को मजबूर हैं। हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में चार धाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 20 काउंटर लगाए गए हैं। फिलहाल पर्यटन विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन बंद किए गए हैं। बता दे, उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा में 20 दिनों में करीब 7 लाख श्रद्धालु उत्तरखंड पहुंचे हैं