चारधाम यात्रा में आने वाले वाहनों के लिए आज से बनेंगे ग्रीन कार्ड, ये रहेगी प्रोसेस

आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि सभी चेकपोस्टों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी। चालकों का नेत्र परीक्षण भी किया जाएगा। ग्रीन-कार्ड के लिए यह रहेगी व्यवस्था-इसके लिए वाहनों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

Share

चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों के साथ ही अब गढ़वाल मंडल में आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भी ग्रीन-कार्ड बनवाना होगा। Chardham Yatra Green Cards Registration जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। एआरटीओ प्रशासन रावत सिंह कटारिया ने बताया कि चारधाम की यात्रा के लिए शुक्रवार से ग्रीन कार्ड बनाए जाएंगे। ग्रीन कार्ड के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं। कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सुबह 11 बजे से ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। कहा कि पूजा अर्चना के बाद वाहनाें को ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे।

चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन-कार्ड बनाने का उद्देश्य यह होता है कि वाहनों की जानकारी विभाग के पास उपलब्ध रहती है। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए वाहन मालिक को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है। इसके साथ ही वाहन मालिक को वाहन की आरसी, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र और टैक्स का ब्योरा भी जमा करना होता है। वाहन चालक का लाइसेंस हिल इंडोर्स (चालकों को पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए) होना भी जरूरी है। ग्रीन-कार्ड के लिए यह रहेगी व्यवस्था-इसके लिए वाहनों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। यह टेस्ट पास करने के बाद ही व्यावसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड मिलेगा।

  • निजी वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड-ट्रिप कार्ड की कोई बाध्यता नहीं है।
  • सभी परीक्षणों पर खरा उतरने के बाद व्यावसायिक वाहन स्वामी को greencard.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर ग्रीन कार्ड प्रदान कर दिया जाता है।
  • इस कार्ड के बाद प्रत्येक ट्रिप के लिए वाहन स्वामी को ट्रिप कार्ड लेना होता है।
  • ट्रिप कार्ड में यात्रियों के नाम-पते, मोबाइल नंबर, चालक का नाम-पता व यात्रा की तिथि आदि की पूरी जानकारी होती है।
  • यह भी परिवहन विभाग की वेबसाइट greencard.uk.gov.in पर दिए गए लिंक से आनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा।