हरिद्वार जिले के बहदराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव में डेढ़ साल का मासूम बच्चा घर से बाहर आता है, तभी वहां से गुजर रही खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली उसे कुचल देती है। इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। Road Accident Haridwar मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस द्वारा जानकारी करने पर ग्राम हलवा हेड़ी निवासी ट्रैक्टर चालक खुर्शीद पुत्र शराफत ने ट्रैक्टर ट्रॉली को तेजी व लापरवाही से चलाते बालक आवान को टक्कर मार दी जिससे गंभीर चोट लगने से बालक की मौके पर ही मौत होना बताया गया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था बनाते हुए मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया।
आरोपी चालक व ट्रैक्टर की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने चालक खुर्शीद व महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली को सांय कब्जे पुलिस लिया गया। पुलिस द्वारा परिजनों से बार-बार घटना के संबंध में तहरीर देने हेतु कहा गया किंतु बालक के परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी और कहा कि हम इसमें कुछ कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। प्रथम दृष्टया जानकारी मिली कि इस घटना में मृतक के परिजनों ने अभियुक्त पक्ष से कुछ धनराशी लेकर आपसी समझौता कर लिया है।घटना संवेदनशील होने के कारण व मृतक बालक को न्याय दिलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश पर बहादराबाद पुलिस द्वारा चालक खुर्शीद के खिलाफ स्वयं वादी बनकर थाना बहादराबाद पर संगीन धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 149/25 धारा 105,281 BNS पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।