हजारों दीपों से जगमगाई हरकी पैड़ी, मेरे प्रभु राम आए हैं भजन के साथ CM धामी ने भी की आरती

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद हरिद्वार में हर की पैड़ी में भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

Share

आखिरकार रामलला अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। आज पूरा देश राम भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। चाहे अयोध्या हो या देश का कोना-कोना, हर तरफ जय श्री राम का जयघोष सुनाई दे रहा है। Deepotsav in Har Ki Pauri हरिद्वार में भी आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर दीपोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां हरकी पैड़ी पर असंख्य दीप जलाए गए। साथ ही लाइटों से भी सजाया गया। जिससे हरकी पैड़ी पर दीपावली जैसा नजारा दिखाई दिया। शाम गंगा आरती के बाद हरकी पैड़ी पर प्रदेश का सबसे बड़ा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी पहुंचकर बजाओ ढोल स्वागत में मेरे भगवान आये हैं, मंगल भवन अमंगल हारी, अयोध्या आये मेरे प्यारे राम बोलो जै जै श्रीराम आदि श्रीराम भजनों के बीच देश तथा प्रदेश की समृद्धि की कामना करते हुये पूजा.अर्चना तथा विशेष आरती की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जैसे ही दीपोत्सव में दीप प्रज्ज्वलित करना प्रारम्भ किया, देखते ही देखते पूरी हरकीपैड़ी हजारों दीपकों की रोशनी से जगमगा उठी तथा सभी दिशायें पटाखों की ध्वनि तथा जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो गयी। हरकीपैड़ी की दीपोत्सव तथा विशेष आरती की यह छटा देखकर श्रद्धालु तथा उपस्थित जन.समूह अपने आपको इस अप्रतिम क्षण का साक्षी मानकर धन्य तथा सौभाग्यशाली समझ रहे थे।