देहरादून के थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के दुधली मार्ग पर एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। Body found in Dehradun घटना सोमवार की बताई जा रही है। दुधली रोड पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर थाना क्लेमनटाउन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक युवक के मुंह और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जता रही है। युवक की पहचान अमित कुमार निवासी दुधली रोडके रूप में हुई है। बताया जा रहा है युवक मजदूरी का काम करता था। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमित फर्नीचर बनाने का काम करता था। अमित के परिवार में उसकी बहन के अलावा कोई नहीं है। कुछ समय पहले उसकी बहन की भी शादी हो चुकी है। अमित रविवार शाम के वक्त घर से निकला था। जब सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो पड़ोसियों और अन्य परिजनों ने उसकी तलाश की। उन्हें शव दूधली के जंगल में मिल गया।परिजन शव को लेकर घर आ गए। परिजन आशंका जता रहे थे कि अमित पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। लेकिन, पुलिस ने चेहरे के घाव को देखा तो यह जंगली जानवरों का हमला नहीं लग रहा था। इस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।