अपने ही जाल में फसे हरदा, पहले की एस राजू के पक्ष में तारीफ फिर बोले- उनके कार्यकाल की भी हो जांच

Share

Uttarakhand Politics: इन दिनों उत्तराखंड में भर्तियों में हो रहे घपलों पर बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ जब बबाल मचा था तो हरदा एस राजू के पक्ष में ट्वीट लिख कर उनका साथ दिया था लेकिन अब धांधली उजागर होने के बाद आयोग के अध्यक्ष एस राजू के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से किया गया ट्वीट उन्होंने वापस ले लिया है। इस ट्वीट में उन्होंने एस राजू के पक्ष में कुछ बातें कहीं थीं। अब उन्होंने कहा है कि एस राजू के कार्यकाल की भी जांच होनी चाहिए।

विधानसभा के बाहर कांग्रेस के धरने में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले में अब जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, उसके लिए जरूरी है कि आयोग के साथ उसके पूरे सिस्टम की भी जांच हो। इसलिए उन्होंने आयोग के अध्यक्ष एस राजू के संबंध में किए गए ट्वीट को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें दंड मिलना चाहिए। भर्तियों में गड़बड़ी चाहे किसी भी काल में हुई हों, पूरी पारदर्शिता के साथ उसकी जांच होनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में सरकार को यह महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि भर्तियों को लेकर जो कुछ कहा जा रहा है, वह मंथन की तरह भी है। अभी सभी संस्थाओं में सुधार की प्रक्रिया जारी है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी सभी नियुक्तियां जिनका भले ही वैधानिक आधार हो, नैतिक आधार नहीं है। इन नियुक्तियों और नियुक्ति कर्त्ताओं के विषय में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बैठकर रास्ता निकाल सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले की तह तक जाना आवश्यक है।