उत्तराखंड के रुड़की में बीते दिनों बेखौफ स्कोर्पियो सवार चार बदमाश एसबीआई की एटीएम मशीन को काटकर कैश लेकर फरार हो गए। Roorkee SBI ATM loot लूटी गई मशीन में लाखों रूपये का कैश था। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी, जांच के काफी दिनों बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार की नकदी भी बरामद की है। साथ ही वारदात के पैसों से खरीदे गए सवा के दो आईफोन भी जब्त किये हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों की पुलिस दबिश दे रही थी।
हरिद्वार पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 300 किलोमीटर से भी अधिक लम्बे मार्ग के 800 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। बता दें बीती 15 दिसंबर की देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा में स्कॉर्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर निकाल लिया था। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम में रखी पूरी रकम चोरी कर फरार हो गए थे। सुबह जब क्षेत्र के लोग घूमने के लिए घर से बाहर निकले तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। बदमाशों की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल 4 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। इतने दिनो की जांच के बाद सफलता मिली।