शाबास: हल्द्वानी के हिमांशु भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, पिछले साल टॉप किया था CDS EXAM

हिमांशु भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में एक वर्ष का प्रशिक्षण कर पासआउट हुए। अब जम्मू एवं कश्मीर में तैनाती मिली है।

Share

उत्तराखंड गौरवशाली सैन्य परंपरा वाला प्रदेश है, और यहां के जांबाज युवा इस परंपरा को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं। इन युवाओं में अब उत्तराखंड के हिमांशु पांडे का नाम भी शामिल हो गया है। Himanshu Pandey Lieutenant in Indian Army हिमांशु भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में एक वर्ष का प्रशिक्षण कर पासआउट हुए। अब जम्मू एवं कश्मीर में तैनाती मिली है। उन्हें गोरखा राइफल ग्वालियर यूनिट मिली है। मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के सेराघाट निवासी हिमांशु पांडे बचपन से मेधावी छात्र रहे थे। उन्होंने इंटर में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद उन्होंने बीटेक करने के लिए स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा में दाखिला लिया, हालांकि सेना में जाने की तैयारी के साथ ही उन्होंने बीटेक की पढ़ाई भी जारी रखी थी।

हिमांशु के पिता कमल पांडे प्राइवेट फर्म में काम करते हैं, और मां दुर्गा देवी गृहणी हैं। हिमांशु की बहन भावना पांडे एसबीआई गुजरात में पीओ और छोटा भाई योगेश पांडे कुमाऊं विवि से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। यही कारण रहा की अपने सपने को पूरा करने के लिए हिमांशु ने कड़ी मेहनत की और सीडीएस परीक्षा में टॉप किया। एनडीए में चयन नहीं हुआ तो उन्होंने सीडीएस के रास्ते एंट्री का प्लान किया और अब हिमांशु सफल हुए हैं। हिमांशु की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और पैतृक गांव सहित पूरे हल्द्वानी शहर में खुशी है।