होली की खुशियों पर ग्रहण, नैनीताल रोड़ पर तेज रफ्तार कार पलटी; तीन लोगों की मौत

Spread the love

नैनीताल के हल्द्वानी में होली के दिन बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार नैनीताल रोड के पास सड़क किनारे नगर निगम के लोहे के बने कूड़े दान वाले बॉक्स से जा टकरा गई। Haldwani Road Accident इसके बाद कार टक्कर लगने से गाड़ी पलट गई। हादसे में मॉर्निंग वॉक को जा रहे हैं दो लोगो से टकराई जिसमे दो मॉर्निंग वॉकर समेत कार में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस पूरी घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं अन्य चार लोग जो कार में बैठे थे वह गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ये कार नैनीताल रोड की ओर जा रही थी। चारों तरुण निवासी दमुआदूंगा, अमित कुमार, आशीष और करन घायल हो गए, जबकि तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।वहीं तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे हादसे की जांच की जा रही है। एसएसपी नैनीताल का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। जबकि मारने वाले लोगों का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट करने के लिए शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।