ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे NH 94 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।

Share

प्रदेश में पूर्व के हादसों में कई लोग अकाल मौत के गाल में समा गए चुके हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में खराब सड़कें, खतरनाक मोड़ भी सड़क हादसों का मुख्य कारण बनते हैं। Road accident in Tehri इस बीच टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे NH 94 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त 25 वर्षीय ओवेश खान के रूप में हुई है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के पुकराजी का रहना वाला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को करीब 10.30 बजे ओवेश खान काम से लौटकर कर चंबा की तरफ आ रहा था, तभी बीच रास्ते में कमान्द से करीब 500 मीटर पहले ओवेश खान का बाइक से नियंत्रण खो गया और उसकी बाइक सीधे 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है पूरी रात ओवेश खान खाई में पड़ा रहा था। सुबह ग्रामीणों की नजर खाई में गिरी बाइक और ओवेश खान पर पड़ी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना राजस्व उप निरीक्षक कमान्द को दी। राजस्व उप निरीक्षक कमान्द ने ये जानकारी थाना छाम पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही छाम थाने से एसआई धीरेंद्र नेगी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना ओवेश खान के परिजनों को दे दी गई है। हादसा कैसे हुआ इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।